आज हम बात करने वाले है “Ads Delivery Methods” के बारे मे। Google Ads मे जिस समय आप अपने Campaign Budget सेट कर रहे होते है। उस वक्त आपको ऑप्शन मिलता है Ads Delivery Methods का जहां पर दो आपको ऑप्शन मिलता है जिसमे पहला है standard और दूसरा है Accelerated. हम यहाँ बात करने वाले है की स्टैंडर्ड Ads Delivery Methods क्या होता है और Accelerated Ads Delivery Methods क्या होता है। इन दोनों केसेस मे हमारा जो budget है वो किस तरीके से और कितना बनता है।
Ads Delivery Methods Types
Accelerated
Google Ads Example
हम ये मान के चलते है की आपने जो अपना बजट सेट किया वो आपका daily बजट था जो आपने सेट किया 500 रुपये। और सब कुछ अच्छा चल रहा है और सब कुछ ठीक है। आपका ads optimization ठीक है। और लगभग लगभग इस बजट के ऊपर आपके ads की जो cost per click आ रही है वो आ रही है आपकी CPC=10 रुपये।
तो अगर 10 रुपये CPC आ रहा है 500 रुपये का आपने अपना बजट सेट किया तो 50 clicks के बाद आपका जो बजट है वो खत्म हो जाएगा। और यहाँ पर जिस वक्त आपने अपना बजट सेट किया उस वक्त आपने अगर Accelerated सेट कर रखा है। जो ads delivery Method Accelerated है तो उस case मे क्या होगा? google क्या करता है? वो ये नहीं देखता है की आपके ये 500 पूरे दिन चलेंगे या नहीं चलेंगे। 10 रुपये CPC रहेगा उसका मैन काम रहेगा जिसे वो प्राथमिकता देगा वो है आपके 50 click को दिलाना।
Example – Google Ads
तो अगर आपका ads आप मान के चलो हम कोई टाइम ले लेते है हमने शुरू किया 11am पर अपना ads मतलब हमारा ads 11 बजे live हो गया। और 2 बजे तक आपको 50 clicks मिल गए तो ये जो आपका 500 रुपये तक का बजट है। वो खत्म हो जाएगा और बाद मे जो आपको clicks मिलने की जो opportunity है शाम के time जो कुछ users आएंगे। उनको impression हो सकता था।
आपके ads का आपको clicks मिल सकते थे आपके ads के तो वो opportunities आपकी खत्म हो जाएगी। यानि की बाद मे आपको clicks नहीं मिलने वाले है। उस दिन के लिए हा ये काम कर सकते है की आप अपने इस particular बजट को बढ़ाए। पर मेरे हिसाब से इससे आपको ये एक आइडिया लग जाता है। की आपको कितने रेलेवेंट clicks मिल रहे है। या आपका बजट कितना होना चाहिए।
Google Ads Test
आप टेस्ट कर रहे होते है जैसे स्टार्ट मे आपने 500 रुपये रखा या 1000 रुपये रखा । तो हमे पता चलता की हमारा पूरे दिन का बजट लगभग कितना हो सकता है जैसे अगर हम 500 रुपये की जगह 1000 रुपये अपना बजट सेट करते तो हमे 100 clicks मिलते और 100 clicks मिलने मे हमारा जो time था वो और ज्यादा होता इस तरह से हम अनुमान लगा सकते है। की पूरे दिन का हमे लगभग कितना बजट रखे जिससे पूरा दिन हमे visitors मिलते रहे। इस तरीके से हम जब Accelerated Ads Delivery Methods का उपयोग करते है। तो है यह पता चल जाता है की हमे एक दिन मे कितने visitors कितने बजट मे मिल सकते है।
Explain Standard Ads Delivery Methods
अब बिलकुल उल्टा अगर हम Standard Ads Delivery Methods की बात करे इसमे क्या होता है की google आपके जो clicks है वो एकदम से नहीं लाता है। clicks कब आएंगे जब आपके impressions होंगे ads के तो आपके ads के impression को accelerated way मे नहीं चलता बल्कि पूरे दिन मे divide कर देता है। गूगल को ये बात समझ मे आ जाती है। की लगभग जो clicks है वो एक घंटे मे कितना आएंगे।
वो उसी हिसाब से पूरे दिन के टाइम मे impression को बाँट देता है। जिससे की हमारा जो बजट है वो पूरे दिन के लिए रहे और clicks आते रहे। मतलब अब गूगल आपके Ads को उस हिस्साब से दिखाएगा। की आपके बजट मे जीतने clicks आ सकते है वो पूरे दिन मे आ सके। ये बेसिक फर्क होता है Standard और Accelerated Ads Delivery Types मे फिर से Standard Ads Delivery Type मे क्या होता है गूगल आपके बजट मे पूरे दिन ads दिखाता है और कोशिस करता है की आपको maximum clicks मिल सके। आपके बजट मे और Accelerated मे क्या होता है गूगल आपको Maximum clicks दिलाने की कोशिश तो करता है।
पर उसके पास ये option नहीं है की शाम को भी वो आपका ads दिखाएगा। या पूरा दिन दिखाएगा। वो जल्दी से जल्दी आपको clicks दिलाने की कोशिश करेगा। जैसे ही आपका पूरे दिन का बजट खत्म हो जाएगा वैसे ही ads दिखाना बंद कर देगा। चाहे आपको वो सारे clicks एक घंटे मे ही क्यो न मिल जाए। इस तरह से आपका बजट एक घंटे मे खत्म।
Ads Optimization
Accelerated मे अगर आपने ads optimization अच्छे से किया है और किसी keyword मे आपका ads rank कर रहा है तो गूगल जल्दी जल्दी आपके ads का impression देगा और जो आपके बजट का click रहेगा वो जल्दी से जल्दी खत्म कर देगा। वो ये नहीं सोचेगा की कुछ impression और click शाम के लिए बचा के रखे।
Ads Delivery Method Use
तो Google Ads मे इस तरीके से Ads Delivery Method काम करता है। आपके लिए जो भी उपयोगी है आप उसे use कर सकते है। जैसा की मैंने आपको बताया की जिस वक्त हम ये चेक कर रहे होते है की हमारा जो ads है वो किस तरीके से perform कर रहा है। उसके ऊपर clicks आ रहे है या नहीं आ रहे। अगर हमारे ads मे सही से क्लिक आ रहा है और हमारा बजट कम हो जाता है तो हम अपने बजट को बढ़ा देते है।
ताकि हमे यह समझ आ जाए की एक दिन मे हम maximum बजट मे कितने click पा सकते है। ये दोनों चीजें अलग अलग जगह पर अलग अलग फायदा देती है। अगर आपके पास टाइम कम है। कोई चीज जल्दी से जल्दी कर एक दो दिन के अंदर आपको लोगो तक पाहुचनी है। जैसे 2 दिन के लिए कोई ऑफर है। sell का तो आप चाहेंगे की ज्यादा से ज्यादा क्लिक आपको कम समय मे मिले। इसके लिए आपको Accelerated ads method का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसी के विपरीत अगर आपके पास टाइम बहुत ज्यादा है और बजट कम है और अपना ads आप google ads के द्वारा पूरा दिन दिखाना चाहते है तो आपको standard ads method का उपयोग करना चाहिए। तो आज के लिए बस इतना ही हमे उम्मीद है की आपको ये Google Ads Course की जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसे ही आप हमारे साथ बने रहिए अगर आपको Google ads को complete सीखना है। और हमारी website को bookmark कर लीजिये।