google.com, pub-2557162011700636, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Google Ads Course Part - 32 || Targeting Expansion

Google Ads Course Part - 32 || Targeting Expansion

Dharmendra Verma

आज हम Google Ads Course in Hindi Part - 32 मे बात करेंगे “Targeting Expansion in Google Ads” टॉपिक की हमने पिछली कई पोस्ट मे टार्गेटिंग की जानकारी दी है। जो आपके बहुत काम की है अगर आपको टार्गेटिंग को अच्छे से समझना है। तो आप पिछली पोस्ट जरूर पढ़े। हमारी इस पोस्ट मे आपको केवल Targeting Expansion के बारे मे बताया जाएगा। आइये जानते है की Targeting Expansion क्या होता है? और यह हमारे कितना काम आ सकता है? यह setting कहाँ पर होती है? जब हम new campaign बनाएँगे और display campaign को select करेंगे। तो यह सेटिंग हमे content के नीचे देखने को मिलेगी।

Targeting Expansion in Google Ads Course Hindi

Google Ads Course in Hindi Part - 32

अब यह Targeting Expansion का option क्या करता है? मान लेते है की आपने कुछ audience पहले से डिसाइड करके रखा है। उसके जैसी और दूसरी audience आप नहीं select कर पा रहे। पर आप चाहते है की ये जो audience है ये लिमिटेड है। मुझे और ज्यादा audience को और यूजर्स को अपना ads दिखाना है। इस केस मे आप Targeting Expansion कर सकते है। जो भी चीजें आप यहाँ पर select करते है। keywords topics आदि के बेसिस पर google इन्हीं जैसी जो दूसरी audience है। उस तक भी आपकी reach को increase करना start कर देगा। अगर आप Targeting Expansion के option को select करके रखेंगे।

Increase Audience Reach

अब google आपकी audience की reach को कितना increase करेगा। ऐसा तो नहीं है की पूरे इंटरनेट पर इस type की जो audience है। उन सभी को हमारा ads दिखा दे। तो इसकी भी setting है आपके पास Targeting Expansion से आप इसको जितना चाहते है उतना स्क्रोल कर सकते है। जितना आप आगे स्क्रोल करेंगे उतनी ज्यादा reach आपकी increase हो जाएगी। आप इस option के द्वारा अपनी audience की reach को बढ़ा या घटा सकते है। but कई बार ऐसा होता है की आप बहुत define audience select कर लेते है।


यानि की बहुत exact टार्गेट सेट कर लेते है। तो उसमे फिर Targeting Expansion बहुत अच्छे से काम नहीं करता है। क्योकि आपने बहुत narrow targeting सेट कर रखी है। अगर आपने पहले से narrow टार्गेटिंग सेट की है तो Targeting Expansion को काम करने मे थोड़ी problem होती है। यह सही तरीके से काम नहीं करता है। यह एक अच्छा function है अगर आप चाहे की आपका जो ads है आपका जो display ads वो आपकी selected audience की तरह ही और audience को दिखे इंटरनेट पर।


“Targeting Expansion in Google Ads” यह एक छोटा सा टॉपिक था। जिसको मैंने समझाने की कोशिश की है। हम चाहते है की Google Ads Course का छोटे से छोटा टॉपिक भी आपको समझ मे आ जाए। तो इसके लिए आप हमारी Google ads की सभी post जरूर पढ़ें।

To Top