google.com, pub-2557162011700636, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Google Ads Course Hindi Part - 40 || Shared Budget

Google Ads Course Hindi Part - 40 || Shared Budget

Dharmendra Verma

आज हम Google Ads Course Part - 40 मे बात करेंगे Shared Budget Auction के बारे मे। देखेंगे की ये क्या होता है? और किस तरीके से ये Google Ads मे Use होता है। अभी तक हम ये जानते है की हम campaign लेवल पर average daily बजट सेट करते है। जो एक कैम्पेन तक restricted है। अब यहाँ पर बात हो रही है Shared Budget की तो जैसे की आपको नाम से पता चल गया होगा। की Shared Budget का मतलब ये है की जो भी आप amount लगाएंगे। वो Share होगा। जैसा की आपने कुछ amount लगाया 100 रुपये। तो share होगा दो चीजों मे कही 50 रुपये कही और 50 रुपये। इस तरीके की भी share हो सकता है की कही 60 रुपये तो कही 40 रुपये। नाम से तो यही समझ मे आता है अब हम देखेंगे की Shared Budget किन चीजों मे share होता है। ये share होता है campaign लेवल मे।

Shared Budget in Google Ads Course

Google Ads Course Hindi Part - 40

अब एक example ले लेते है। मान लेते है की आपने एक बजट सेट किया 100 रुपये और उस बजट को share किया हम लोगो ने दो अलग अलग campaign पर तो यहाँ पर एक कैम्पेन ने बजट का 40 रुपये Use कर लिया। अगर सब कुछ ठीक चल रहा होता तो share कैसे होता 50-50 लेकिन एक कैम्पेन ने क्या किया पूरा दिन चला और उसने 40 रुपये use कर लिए उस बजट के अब उसके जो 10 रुपये बचे उसके हिस्से के वो ट्रान्सफर हो गए। दूसरे campaign की ओर वो 10 रुपये दूसरे कैम्पेन के optimize मे खर्च हो गए। कुछ automated कंट्रोल मिल जाता है। बजट लेवल पर इसलिए हम Shared Budget का उपयोग करते है।

अब इसको हम देख लेते है की ये Google Ads मे कहा रहता है। जब हम google ads को open करते है। तो हमे tools मे क्लिक करना है। Tools के ऑप्शन मे हमे Shared Library मे हमे मिलेगा Shared Budget अब आपको उसको क्लिक कर देना है। अब हमे नया Shared Budget बनाना है। जैसे ही हम plus पर क्लिक करेंगे। हमे ऑप्शन मिल जाएंगे। बजट नाम मे हम कुछ भी नाम दे सकते है।


आप अपने हिसाब से नाम लिख दीजिये। अब रोज का बजट सेट कर देते है। जैसे – 1000 रुपये। अगर हम चाहे तो इस पूरे अकाउंट के लिए ये हम Shared amount रख सकते है। यानि जीतने भी कैम्पेन है सब मे ये 1000 रुपये divide हो जाएगा। लेकिन अभी समझने के लिए हम इसे केवल दो कैम्पेन मे share करते है।


Add to campaign in Shared Budget

तो हम Add to campaign से दो campaign को select कर लेते है। अब क्या होगा इन दोनों कैम्पेन मे 1000 रुपये divide हो जाएंगे। यानि 500-500 But किसी वजह से एक campaign मे 300 रुपये खर्च हुए। 500 नहीं हुए तो ये जो 200 रुपये बचे ये दूसरे कैम्पेन मे उपयोग हो सकते है। इसी तरीके से हमने यहाँ तीन campaign select किए होते तो क्या होता जो 1000 रुपये का बजट है तीन campaign के लिए। वो divide हो जाता 333 -333 -333 और अगर किसी एक मे या दो मे 333 का जो average बजट बना एक campaign का उससे कम खर्च होता है। तो जो बचा हुआ amount है वो तीसरे कैम्पेन के लिए या दूसरे campaign के लिए। उनके ads के optimization के लिए use हो जाते। तो इस तरीके से ये Shared Budget काम करता है।


Add Shared Budget - Google Ads Course Part - 40

अब एक और condition हम समझते है। मान लेते है की आप जो Shared Budget है वो मिड ऑफ द डे लगा सकते है। यानि कोई अगर campaign रन कर रहे है। अब चाहते है की आप उन कैम्पेन को group कर दे और ग्रुप करने के बाद उनके ऊपर Shared Budget लगा देते है। ये भी संभव है। किस तरीके से मान लीजिये चार कैम्पेन है जो 5 – 5 रुपये के बजट से चल रहे है। और दोपहर तक इन चारों का बजट खतम हो जाता है। अब आप क्या चाहते है की अब जो बजट लगाए वो Shared Budget वाला लगाए।


क्योकि चार कैम्पेन है तो आपको लगता है 20 रुपये बजट ठीक रहेगा 5 – 5 रुपये मे divide हो जाएगा। ऐसा नहीं है की जो 5 रुपये आपके खर्च हो गए वो काउंट होंगे। अगर आप दिन के बीच मे भी लगते हो Shared Budget तो वो आपका स्टार्ट कहाँ से होगा 0 से। तो अगर आप चाहते है की आपके कैम्पेन पहले से रन हो रहे है और उनके ऊपर आप Shared Budget इम्प्लीमेंट करना चाहते है तो कोई problem नहीं है। इस ऑप्शन का उपयोग बहुत कम लोग ही करते है। लेकिन आप चाहे तो कर सकते है। क्या होता है की Google Ads की पूरी जानकारी होने के बाद लोग कैम्पेन लेवल मे ही बजट सेट कर लेते है। आपको हमारे द्वारा लिखा गया पोस्ट कैसा लगा आप हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर आप कोई सुझाव देना चाहते है। तो जरूर कमेंट करे।

To Top