आज Google Ads Course Part -35 का हमारा टॉपिक है “Inventory Types in Video Ads” यहाँ हम बात करने वाले है। content exclusion की पिछली पोस्ट मे हमने देखा था। की हम किस तरह से video campaign सेट करते है। जिस वक्त हम sequence ads बना रहे होते है। हम sequence campaign समझ रहे होते है। वहाँ पर एक option आया था। जिसे मैंने skip कर दिया था। और बताया था की उसको हम लोग कवर करेंगे अगली पोस्ट मे। क्योकि उसके बारे मे थोड़ा detail से समझना जरूरी है। Topic है हमारा content exclusion का। अब हम new campaign बनाते है। जहां goal set करते है। और फिर video कैम्पेन बनाते है। उसमे ad sequence subtype चुनते है।
Content Exclusions in ad Sequence
ऐसे बहुत सारे videos है जिनको अलग अलग category मे बना रखा है। तो किसी के अंदर थोड़ा स्कोप हो सकता है। यानि कुछ ऐसा content जो moderate level का हो। कुछ ऐसा content जो stream लेवल का हो जिनको google नहीं पसंद करता है। जिनको YouTube नहीं पसंद करता तो वहाँ पर हम अपने ads नहीं दिखा सकते। ये जो थोड़ा सा अंतर है। अलग अलग टाइप के videos के बारे मे जहां पर आप अपना ad दिखा सकते है। इसको थोड़ा सा आप कंट्रोल कर सकते है। देखते है इन्हीं सेटिंग को यहाँ पर आप देखेंगे Inventory Types को –
Inventory Types in Video Campaign
आपको यहाँ पर तीन Inventory types दिखेंगे इनमे से हमे एक को चुनना है। यहाँ पर तीन जो types है वो इस तरह से है- Expanded Inventory, Standard Inventory और Limited Inventory. यहाँ पर google ने जो recommended Inventory select की है वो है Standard Inventory.
Limited Inventory - Google Ads Course Hindi
तो हम यहाँ पर देखते है। Limited Inventory को Limited का मतलब है बहुत high लेवल का जो Exclusion है। इसमे ज्यादा से ज्यादा content include हो जाएगा। किस टाइप, जो moderate profanity है। और Moderate Sexually suggestive content ये जो भी चीजें है ये सब Exclude हो जाएंगी। तो अगर ज्यादा से ज्यादा आपके content को include करना है। तो आप ये वाली Inventory को select कर सकते है।
अब ये depend करता है। आपके प्रॉडक्ट टाइप पर की आपका प्रॉडक्ट टाइप कैसा है। अगर आपको लगता है की आपका प्रॉडक्ट टाइप या सर्विस टाइप ऐसी है जहां पर आपको maximum फ़िल्टर चाहिए। थोड़ा सा भी आप अपने ads को इस type के कंटैंट पर नहीं दिखा सकते जहां पर थोड़ा सा भी violation हो। थोड़ा सा भी इस टाइप के videos हो जो नहीं पसंद किए जा सके।
Expanded Inventory - Google Ads Course
इसमे आपको स्कोप ज्यादा मिल रहा है। यानि बहुत से video ऐसे है जहां आप अपने content को अपने ad को दिखा सकते है। यहाँ पर बहुत high लेवल की limitation नहीं है। Limited Inventory मे बहुत high लेवल की limitation है। हम कहे exclusion बहुत high लेवल का है। सारे के सारे videos include हो जाएंगे आपको जो ad है न वो बिलकुल accurate video पर ही दिखेगा। यानि की ऐसी videos जो बिल्कुल क्लीन होंगे। उन्हीं पर वो दिखेगा। लेकिन expended Inventory मे विंडो थोड़ी छोटी हो जाती है। फ़िल्टर जो है थोड़ा लाइट हो जाता है।
थोड़े जो videos है उनको तो include करेगा। लेकिन सारे videos include हो जाए ऐसा नहीं है। जैसा Recommended लिखा गया है इसमे आपको क्या करना है। की जो moderate हो जो थोड़ा सा limited हो ठीक है। कुछ चलने वाले videos है कुछ नहीं चलने वाले है। यानि कुछ नॉर्मल videos है। जिनके ऊपर आपके ads चल जाए बहुत हार्ड और फास्ट rule नहीं है की include करना ही करना है। एक moderate टाइप की सेटिंग है अगर और अच्छे से समझना है। तो Compare Inventory types मे क्लिक करिए जो ऑप्शन नीचे दिया गया है।
Compare Inventory types
यहाँ सभी रूल दिये हुए है की किस तरह के videos मे कौन से inventory मे होंगे। आपको इन रूल को देखने के बाद पता चल जाएगा की किस तरह के videos किस Inventory मे शामिल है। यहाँ पर आपको समझ आ गया होगा की किस तरीके का content exclusion होता है। इन inventory के द्वारा। आपके हिसाब से जो inventory सही हो उसे आप चुन सकते है।
Content Exclusion Option - Google Ads Course
इसमे अभी दो option और है। Excluded content और Excluded Type and labels. हो सकता है की जब तक आप ये पोस्ट पढे तब तक मे ये ऑप्शन आपको देखने को न मिले। तीसरे ऑप्शन को भी आप चाहे तो उपयोग कर सत है। जैसे Embedded videos क्या क्या होते है। जैसे किसी विडियो का URL है उसको आपने अपनी किसी वैबसाइट मे embed कर दिया। तो उसमे आपके ads दिखे या नहीं। हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। Google के बारे मे और अधिक जानने के लिए आप हमारे नए पोस्ट को पढ़ते रहिए।