google.com, pub-2557162011700636, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Google Ads Course Part - 45 || Copy and Paste Campaign

Google Ads Course Part - 45 || Copy and Paste Campaign

Dharmendra Verma

आज हम आपसे Google Ads Course Part - 45 मे बात करने वाले है “Copy and Paste Campaign” के बारे मे। जिस वक्त हम google ads को इस्तेमाल कर रहे होते है तो उस समय हमे बहुत सारी problem आती है। और उन्हीं मे से एक problem को आज हम लोग यहाँ discuss करेंगे। आने वाली पोस्ट मे भी मैं कोशिश करूंगा की मैं उन problems के बारे मे बात करू जो हमे तब पता चलती है जब हम रियल टाइम पर काम कर रहे होते है। ये problem तो छोटी छोटी होती है। लेकिन इनके कारण हमे बहुत सारे काम दुबारा करने पड़ते है। तो जब हम बात करेगे ऐसी problems की तो उसमे हम कोशिश करेंगे की सॉर्ट मे हमारी problem solve हो जाए। कभी कभी ऐसा होता है की हम बहुत ज्यादा optimization करते है फिर भी कोई न कोई problem आ ही जाती है।


Copy Campaign in Google Ads Course

Google Ads Course Part - 45


तो आज हम बात करने वाले है की कई बार ऐसा होता है। की आपने एक कैम्पेन बनाया और वो campaign बहुत अच्छे से काम कर रहा होता है। पर आप चाहते हो की उसी तरह का campaign यानि की उस campaign के अंदर जो ad group है। जो ad है ये सारी चीजें न change हो और उसी तरह के campaign को हम एक दूसरी location के लिए रन कर दे। क्योकि campaign के अंदर demographics की सेटिंग थी। टार्गेटिंग की setting है लोकेशन की setting है। बजट बिडिंग बहुत सारी चीजें होती है campaign के अंदर तो आप चाहते है वो सारी चीजें वैसी ही रहे।


पर केवल एक पॉइंट change हो जो location टार्गेटिंग जो हमने की थी। मान लेते है की एक campaign मे हम लोगो ने All over India लेवल की टार्गेटिंग की थी। अब हम चाहते है की हम एक दूसरा campaign बनाए। जिसमे दूसरी कंट्री की targeting कर दे या किसी दूसरे location की Targeting कर दे। पर अब आप सोचिए की एक campaign मे बहुत सारी settings है।


अब उस पूरी settings को उस पूरे campaign को दूसरे campaign की तरह बनाना बड़ा टाइम लग जाएगा। सारी setting को हमको वापस लिखना पड़ेगा। तो ऐसे मे आप क्या चाहते है की Copy Paste हो जाए सारी चीजें। एक पूरा campaign बन जाए किसी एक campaign को copy करके और जो हमे location change करना है वो हम कर दे। इस तरह से हमारा दूसरा campaign जल्दी से तैयार हो जाए।


Copy and Paste Campaign


इसके लिए हम Copy and Paste Campaign को करेंगे। इसी तरह से हम Ad group लेवल मे भी copy and Paste का उपयोग हम कर सकते है। इसी तरह किसी एड या keywords को भी एक कैम्पेन से दूसरे campaign मे कॉपी और पेस्ट कर सकते है। हमे किसी कैम्पेन को copy करने के लिए पहले हम all campaign पर क्लिक करेंगे। उसके बाद जिस campaign को हमे copy करना है उसे select करेंगे। फिर Ctrl+C दबाएँगे। जिससे हमारा कैम्पेन copy हो जाएगा। और यही पर जहां सभी campaign हमे शो हो रहे है। Ctrl+V दबाएँगे। जिससे हमारा कैम्पेन Paste हो जाएगा।


After Paste Option


ऐसा करते समय हमे दो ऑप्शन देगा। यहाँ पहले वाले मे लिखा है की जो campaign आपने कॉपी paste किया है वो जैसे ही paste हो उसे pause रखना है। दूसरे मे आप चाहे तो स्टार्ट और end डेट आप select कर सकते है। जैसे ही आप paste कर देंगे आपको आपका कॉपी किया हुआ कैम्पेन pause की condition मे मिल जाएगा। इसी तरह से हम ad group को भी copy कर सकते है। लेकिन जब हम किसी ad group को कॉपी करेंगे तो उसे किसी न किसी कैम्पेन के अंदर ही paste करना होगा।


ऐसे ही एक ad को भी हम कॉपी कर सकते है। दूसरी जगह पर या किसी अन्य कैम्पेन मे ad ग्रुप के अंदर paste कर सकते है। अब कॉपी किए गए campaign मे आपको जो भी changes करने है वो आप कर सकते है। उसके बाद आप अपने नए कैम्पेन को रन कर सकते है। तो आशा करता हूँ की आपको ये छोटी सी जानकारी अच्छी लगी होगी।

To Top