google.com, pub-2557162011700636, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Google Ads Course Part - 46 || If Function

Google Ads Course Part - 46 || If Function

Dharmendra Verma

इस पोस्ट "Google Ads Course Part - 46" मे आपको “If Function in Google Ads” की जानकारी दी जाएगी। यानि की If Function क्या होते है। और किस तरीके से उन्हें हम use करते है Google Ads में। तो आप ये सोच रहे होंगे की If Function क्या है और इसका इस्तेमाल Google Ads मे क्यो होगा। अभी तक हम campaign, Biding, targeting इन सारी चीजों की बात करते तो हमे समझ मे आता है। But अगर ये हम coding की language बोलने लगे Google Ads की series मे तो थोड़ा सा confusing लगता है। लेकिन सबसे पहले मैं आपको एक problem बताऊ जिससे आप समझ जाए की उन function को हमे कहाँ पर Use करना है। और किस तरीके से करना है। जब आप लोग अपना सर्च ad बनाते है तो आप अपना description लिखते है।


Google Ads Course Part - 46


आप ये चाहते है की जो description है वो mobile devices के ऊपर दूसरी तरीके का आए और डेस्कटॉप पर दूसरी तरीके का आए। ऐसी जरूरत हमारी हो सकती है। हम चाहते है की हमारा ad जो ट्रिगर होता है। अगर user मोबाइल से ट्रिगर कर रहा है। तो उसको कुछ दूसरा description दिखे अगर वो डेस्कटॉप से आ रहा है। या लैपटाप से आ रहा है। तो उसे दूसरा description दिखे। तो इस टाइप की problem है। problem समझ मे आ गई। अब हम देखेंगे की किस तरीके से हम इसको solve कर सकते है। या इस तरह की situation को हैंडल कर सकते है If Function के द्वारा Google Ads मे।


Use If Function in Google Ads Course


अब हम देखते है गूगल एड मे जहां हम न्यू कैम्पेन बना कर उसमे search ads को बनाते है। तो ये जो मैंने आपको condition बताई तो उसको कैसे handle करना है। हम चाहते है की मोबाइल मे अलग हमारा ads दिखे और डेस्कटॉप मे अलग तरह का। तो जरूरी नहीं की केवल description के लिए हम अलग तरह का लिखे यह headline के लिए भी हो सकता है। लेकिन जो final URL है वो हम अलग अलग नहीं कर सकते। तो description मे हम जो भी लिखेंगे उसमे if function का उपयोग करेंगे। जैसे –


Get The Best Shoes At The Best Price.

{ =IF(device=mobile,Free Shipping on Mobile Orders!):Buy Now! }


हम इस description को लिखेंगे आप देख रहे होंगे की यहाँ पर हमने पहली लाइन मे कोई condition नहीं लगाई। लेकिन नीचे वाली लाइन मे लिखा हुआ है If उसके बाद यहाँ लिखा है डिवाइस जो है वो जब मोबाइल हो। तो उसमे ये “Free Shipping on Mobile Orders!” description आना चाहिए। अगर किसी और डिवाइस से हमारा ads ट्रिगर हो जैसे डेस्कटॉप या लैपटाप तो वहाँ के लिए else मे Buy Now लिखा गया है।


Description with If Function


तो इस description को आप अलग अलग डिवाइस के लिए अच्छे से ऐसे ही if का उपयोग करके लिख सकते है। अगर आपको If Function नहीं लिखते बन रहा है। तो आप जैसे ही desktop का description लिख चूकेंगे तो आपको “{” लिखना है नीचे आपको if का ऑप्शन मिल जाएगा उसे सिलैक्ट कर लेना है। उसके बाद आपको दोनों लाइन मे लिखना है। पहले वाली लाइन मे यह लिखना है की जब मोबाइल से कोई यूजर आए तो उसे कौन सा text दिखे तो वहाँ केवल वही text लिखना है। जैसे – Free Shipping on Mobile Orders!. और दूसरी लाइन मे आपको वह लिखना है जो आप उस यूजर को दिखाना चाहते है जो मोबाइल डिवाइस के अलावा आया है।

मतलब उसने आपका ad किसी और डिवाइस से ट्रिगर किया है। जिसे – Buy Now! यह तब दिखेगा जब कोई यूजर mobile के अलावा किसी डिवाइस से ad को ट्रिगर करेगा। जैसे – डेस्कटॉप या लैपटाप। तो आज के लिए बस इतना ही हमे उम्मीद है। की आपको ये छोटी सी जानकारी अच्छी लगेगी और आपके काफी काम भी आएगी।


To Top