google.com, pub-2557162011700636, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Google Ads Course Part - 47 || Countdown in Text Ad

Google Ads Course Part - 47 || Countdown in Text Ad

Dharmendra Verma

आज Google Ads Course Part - 47 मे बात करेंगे “Countdown in Text Ad” की। यहाँ पर आपको पता चलेगा की आप अपने Text Ads के बीच मे Countdown setting कैसे लगा सकते है। अब ये Countdown setting क्या होती है? मान लेते है की आप कोई सेल से संबन्धित ad चला रहे है। की कोई आपका प्रॉडक्ट है जिसको आप सेल कर रहे है और वो आपकी website मे लगभग पाँच दिन मे End होने वाली है। मतलब की आप अपने एक प्रॉडक्ट को sell के जरिये कुछ % छूट मे पाँच दिन तक बेचना चाहते है।


Countdown in Text Ad - Google Ads Course

Google Ads Course Part - 47


तो इसके लिए आपको Countdown setting करनी होगी। क्योकि जिस वक्त वो ad यूजर को दिखेगा। या तो आप description मे ये लिख सकते है। की आपकी सेल किस तारीख को खत्म हो जाएगी। लेकिन अगर दो दिन बाद अगर कोई उसी ad को देखता है। जैसे की आपकी सेल end हो रही है 15 तारीख को आज आपने ad लगाया है। तो जो लोग आज के दिन उस ad को देखेंगे उनको लगेगा की भाई ये सेल पाँच दिन बाद एंड हो रही है। पर जब यही ad 12 या 13 तारीख को दिखेगा किसी यूजर को यानि दो दिन या तीन दिन बचे होंगे। उस सेल के end होने मे तो अगर आपने उस description मे लिखा होगा की आपकी sell पाँच दिन बाद खत्म हो जाएगी। तो भी उन्हें वही लगेगा की आज से पाँच दिन तक ये सेल चलेगी। पर ऐसा तो नहीं है।

जब वो बाद मे हमारी वैबसाइट मे जाएंगे तो उन्हें पता चलेगा की उनकी सेल तो दो दिन के अंदर ही खत्म हो गई। तो यहाँ आपको बहुत ज्यादा problem न हो अलग अलग आपको ads न बनाने पड़े। इससे बचने के लिए आपको function मिलता है Countdown setting का। और इसको आप जोड़ सकते है text ad मे। आइये समझते है की इसे हम कैसे लगाएंगे। तो इसके लिए हम सीधे text टेंप्लेट के ऊपर चलते है। हमे वहाँ चलना है जहां हम नया text ad बनाएँगे।


Create Text Ad with Countdown


अब यहाँ हम description मे कुछ इस तरह से लिखेंगे। Sale ends in उसके बाद आपको “{” लिखना है। जैसे ही आप { लिखेंगे आपको Countdown का ऑप्शन मिल जाएगा। जिसमे आपको end डेट सेट करनी है। और आपकी ये सेल कितने दिन चलेगी ये सेट करना है। यहाँ पर ये जो टाइम है उसे 24 घंटे के फ़ारमैट मे लिखना है। या तो आप उसे 00 भी रख सकते है। उसके बाद आप कब चाहते है। की ये countdown start हो। उसकी भी आप डेट set कर देंगे। अब यहाँ पर आपको time zone सेट करना है। यहाँ पर आप दो तरह के time zone set कर सकते है। एक तो जो आपका account है उस time zone को दूसरा तो हमारा visitor है उसके time zone के हिसाब से।


ad viewers time zone - Google Ads Course


अगर आप अपने अकाउंट के टाइम के हिसाब से अपने ad को लगाएंगे तो अगर कोई visitor आपके वैबसाइट पर दूसरे देश से आएगा और उसके देश के टाइम और आपके अकाउंट के टाइम मे difference होगा तो उस गैफ मे सेल खत्म हो सकती है। तो वो उसके टाइम से तो सही था लेकिन आपके टाइम के हिसाब से गड़बड़ हो जाएगी। तो ये problem न हो तो इसलिए आपको ad viewers time zone को ही सेट करना चाहिए।

तो इस तरह से आप countdown सेट कर सकते है। आप अपने ad मे देखेंगे की जिस तरह से आपका टाइम बीतता जाएगा। उसी तरह से आपका countdown भी घटता जाएगा। तो आप इस तरह से अपने सेल को manage कर सकते है। मैं आशा करता हूँ की आपको ये “Countdown in Text Ad” टॉपिक समझ मे आया होगा। और आप इसका उपयोग भी अच्छे से कर पाएंगे।


To Top