Google Ads Course Part - 56 || Keyword Research

Dharmendra Verma

आज हम Google Ads Course Part - 56 मे “Keyword Research in Google Ads” के बारे मे बात करने वाले है। यहाँ हम जानेंगे की किस तरह से हमे keyword Research करनी है। और जिस टूल को मैं Use करूंगा keyword Research के लिए वो होगा हमारा Google का Keyword Planner Tool. मैं किसी पैड टूल को नहीं Use करूंगा। मैं जितने भी campaign रन करता हूँ उनमे मैं Keyword Planner का ही उपयोग करता हूँ। तो इसके लिए हम पहले जाएंगे Google Ads के dashboard मे और उसमे हम tools मे क्लिक करेंगे। उसके बाद हमे Planning वाले section मे Keyword Planner मे जाना है। Keyword मे हमे सबसे पहले नए keyword ढूढ़ने है। Keyword ideas निकालने है। तो इसके लिए हम Discover New Keyword पर क्लिक करेंगे। 


Keyword Research in Google Ads Course

Google Ads Course Part - 56


तो यहाँ पर हम ये मान के चलते है की हम डिजिटल मार्केटिंग की services provide करते है। और Digital Marketing मे जो लोग interested है उनको हमारा ad दिखाई दे। तो इसमे सबसे पहले जो हमारा primary keyword है वो यही रहेगा Digital Marketing Service उसके बाद बाकी keywords भी होंगे। तो एक बार जो हमारे हमारा primary keyword है। उसको हम enter करेंगे और उससे फिर हेल्प लेंगे दूसरे keyword तक पहुँचने के लिए। तो यहाँ पर हम सर्च करते है। Digital Marketing Services और कर देंगे get results.

अब यहाँ पर सबसे महत्वपूर्ण है जो ये ऊपर की settings दिख रही है। इनको बिलकुल ध्यान रखना है आपको कई बार आप नीचे देखना शुरू कर देते हो। और जो ऊपर की settings है उनको मिस कर जाते है। यहां पर आपको देखना है की Digital Marketing Services जो सर्च कर रहे है उनकी location क्या है। अगर आप India मे अपनी services provide करते है तो आप India Select कर सकते है। अगर आप एक specific location मे services provide करते है। Digital Marketing की तो आप वो चीज select कर सकते है।


Keyword Monthly Searches


यहाँ पर अगर आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा की हमारे keyword के monthly searches बहुत कम है लेकिन यही पर digital marketing agency बहुत लोग सर्च कर रहे है। और साथ ही साथ digital marketing company बहुत लोग search कर रहे है। ये दो keywords हमारे लिए हो सकते है। अगर हम competition की बात करे तो इन सभी पर competition लगभग medium है। But एक बात आप ध्यान रखिए Digital Marketing Service एक बहुत ब्रॉड term है। उसके बाद हमारे पास PPC Services भी होती है। हमारे पास जो है SEO की service भी होती है।


तो ऐसा नहीं है की Digital Marketing Services मे PPC Services और SEO Services का आपके पास अलग से page है। आपकी website के ऊपर तो आप उसके लिए अलग से keyword select करेंगे। इन चीजों के बारे मे हमने पहले ही बात कर ली थी जब मैं आप लोगो को ad group का structure बता रहा था। की आपको जो keyword selection करना होता है। उसकी थीमिंग करनी होती है। ad group के हिसाब से। मान लेते है की आपने एक ad group मे 10 keywords रखे तो वो एक जैसे keywords है। और वो एक जैसे keywords एक intent को deliver करते है। और एक intent को deliver करने वाले एक जैसे keywords जिस भी तरीके का ad है उस ad group मे होंगे। वो सारे ads का जो landing page होगा वो भी उन्हीं keywords के साथ relevant होंगे।


Keywords Relevant in Keyword Research


तो बात क्या है बात ये है की अगर हमने Digital Marketing Services keyword select किया तो Digital Marketing Services मे अगर आप social media services भी keyword ले लेंगे तो थोड़ी सी अलग relevancy हो जाएगी। लेकिन digital marketing services मे online marketing services मे और internet marketing services ये सारे ज्यादा relevant keyword है। तो आप कोशिश क्या करे की जो आप क्लस्टर बनाते है।


Group बनाते है keywords का उनको आपको इस तरीके से keywords का group बनाना है। की keywords की relevancy effect न हो। उनकी थीमिंग effect न हो। क्योकि Digital Marketing Services के लिए एक ब्रॉड page आपके पास एक अलग page है। website का जो homepage है वो आपके Digital Marketing Services को represent कर सकता है।


अगर आप एक digital marketing agency है तो। But उसके अंदर SEO Services के लिए अलग चार्ज है आपके। अलग बुलेट पॉइंट्स है। कुल मिला कर कहा जाए तो SEO Services का आपके पास अलग से page है। उसी तरह से social media का अलग से page है। तो अगर आप Digital marketing keywords के ऊपर SEO services वाले page को target करेंगे। या डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेस के अंदर शुरू से media वाले page को टार्गेट करेंगे। तो सबसे अच्छा तरीका क्या है।


आपको keywords इस तरीके से ढूढ़ना है। keywords इस तरीके से select करना है। ये देखना है की उन keywords से संबन्धित आपकी website पर page है या नहीं। तो एक particular बड़ी निच को represent करने के लिए बहुत सारे keyword होते है। तो जैसे हम अगर Tutorials की बात करे Digital marketing Tutorials की Digital Marketing Course की बात करे और उसमे भी अगर आपके पास अलग अलग modules है। SEO के लिए आपके पास अलग से Course है। PPC Models के लिए आपके पास अलग से Course है।


Different Modules and Pages


Affiliate Marketing के लिए अलग से course है। इन सब के लिए आपके पास अलग अलग modules है अलग अलग fees चार्ज करते है। और साथ ही साथ आपने इन सब के लिए अलग से page बना रखा है। अपने website के ऊपर। तो ज्यादा perfect आपके लिए क्या होगा की आप सब के हर page के relevance मे एक ad Group बनाएँगे। उस Ad Group मे उस Page से relevance keyword होंगे। तो मिक्स नहीं करना है तो इस बात को ध्यान मे रखना है। और बाकी जो बेसिक चीज है सबसे बेसिक चीज जो हम keyword मे देखते है वो ये होता है की हमारा जो competition है। वो low होना चाहिए। और जो हमारी average monthly searches है वो high होना चाहिए।


एक बार तो हम ये चीज देखते है उसके बाद हम क्या देखते है की “Top of Bid Range” कितनी है जो biding amount है वो कितना है। और Top of Page Bid low range कितनी है। अगर मैं बात करू तो कभी कभी बहुत से ऐसे cases होते है। जहां पर मैं competition नहीं देखता हूँ। मान लेते है की competition जो बहुत अच्छा keyword होगा। बहुत महंगा keyword होगा तो उसके ऊपर तो हमेशा keyword high होगा।


तो क्या आप उसके ऊपर bidding भी नहीं करेंगे। ऐसा नहीं है अगर वो premium keyword है और उसके ऊपर ट्राफिक बहुत ज्यादा है। तो ऐसा नहीं है की हम उसके ऊपर bidding नहीं करेंगे। या उसके ऊपर competition मे नहीं जाएंगे। या उस keyword को ही हम ignore कर देंगे। इतने बड़े potential को हम ignore कर देंगे। तो ऐसा नहीं करना है आपको।


Monthly Searches - Google Ads Course


potential नहीं ignore करना है आपको किसी केसेस मे आप कर सकते है। But किन्हीं केसेस मे इसको ignore नहीं करना है। जैसे मैंने आपको बताया की मेरी क्या strategy रहती है। कभी कभी मैं competition वाले section मे ये ध्यान देता हूँ की competition low रहे और कभी कभी नहीं। तो ऐसा करते समय आपको monthly searches पर जरूर ध्यान रखना है। क्योकि अगर monthly searches ही नहीं आ रही है और अगर आपका ad rank कर रहा है। तो न क्लिक आएंगे न आपकी वैबसाइट मे लोग जाएंगे कुछ नहीं होने वाला है वहाँ पर। तो आप बैठे रह जाओगे देखते रहोगे की आपका campaign perform नहीं कर रहा है। कुछ नहीं हो रहा है।


कोई clicks नहीं आ रहे है कोई conversion नहीं आ रहा है। ये सारी problems तो Google Keyword Planner है ये अपने आप मे बहुत advance tool है। मतलब यही से direct आप जो keywords है इसको अपने campaign मे add कर सकते है या आप चाहते है की direct आपके campaign मे न add हो तो आप क्या कर सकते है की इनको direct आप एक नया ad group बना कर उसमे add कर सकते है। फिर बाद मे आप उसकी planning कर सकते है।


Keyword Research Type


पहले थोड़ी सी Keywords Research के बारे मे बात कर लेते है। तो हमने पहले एक keyword सर्च किया था अब हम तीन keyword ले लेते है। Digital Marketing Services, Social Media Marketing and SEO Services. अब करना है हमे get results तो अब देखेंगे आप की जो हमे keywords दिखाई देंगे। जैसे – Digital Marketing Agency ये एक अलग keyword है। SEO Company का भी keyword हमे दिख रहा है। तो यहाँ पर आप SEO Company keywords select करते है। तो उसके बाद आप उसे Add to Plan कर सकते है। उसके बाद नए group मे हमे उसके करना है।


नया group हमारा कौन सा है SEO Service वाला क्यो नया ad group है। हमारा क्योकि इससे related हमारी website के ऊपर page है। इसलिए इससे related ad group हम बना सकते है। इससे related जो keywords होंगे वो जिस ad को ट्रिगर करेंगे उसके landing page पर जाएगा। जो SEO Service वाला है। तो ये relevancy ही सबसे महत्वपूर्ण है।


Google Ads मे जिसको सबसे ज्यादा आप मिस करते है। तो ad group create करने के बाद match type पर भी ध्यान देना है। तो यहाँ पर ब्रॉड match है एक बार ब्रॉड रखते है। अभी दूसरे keywords को भी हम लोग पॉइंट करेंगे। और add Keywords कर देंगे तो आप देखेंगे की ये add हो गया। इसी तरह हम नए नए keywords का अलग अलग ad group बना लेते है और उसमे add करते जाते है।


CPC and Search Volume


आप यहाँ से अलग अलग ad group बना सकते है। उसके बाद keywords के और कौन से तरीके हो सकते है। आपको यहाँ पर CPC मे ज्यादा ध्यान देना है और monthly searches पर ध्यान देना है। competition ज्यादा मैटर नहीं करता है जब आपको थोड़ा बहुत experience हो जाएगा तो आपको खुद ये चीज समझ मे आ जाएगी की हमे किस पर ज्यादा ध्यान देना है और कब ये चीज आपको practical करने के बाद मे ही आएगा।


हमारा पैसा तभी कटेगा न जब हमारे पास clicks आएंगे और जब clicks आएंगे। तो हमारे पास conversion होगा। तो आप कुछ खो नहीं रहे है problem नहीं है। आप high competition के keywords भी ले सकते है। तो एक तो हमने आपको बताया की किस तरीके से आप keywords को सर्च कर सकते है। अब हम दूसरा तरीका भी देख लेते है।


Different Keyword Research idea


अब हमे ये देखना है की और किस तरीके से हम keyword research कर सकते है। जब हम keywords सर्च कर रहे होते है तो हमारे दिमाग मे हमारी website भी चल रही होती है की हमे किस टाइप के keywords सर्च करने है। क्योकि ad की और keyword की relevancy website के साथ होनी चाहिए। तो ऐसा नहीं है की आपके मन मे जो भी keywords है वो आप यहाँ पर रखते चले जा रहे हो। आपने केवल देखा उसमे average monthly searches, competition और CPC और ad बना दिया campaign set कर दिया। ये नहीं करना है आपको ।


आपको अपनी website को भी ध्यान मे रखना है। की क्या जो मैं ये देख रहा हूँ ये SEO Services keyword तो इससे related मेरे पास content है। इससे संबन्धित मेरे पास page है। या नहीं है। उसी तरीके से Social media services से संबन्धित मेरी website के ऊपर page है या नहीं है।


अगर नहीं है और मैं provide करता हूँ तो मैं page बना दूँगा एक ताकि जो हमारा search ad है उसका मुझे landing page मिल जाए। तो आपको ये हमेशा दिमाग मे रखना है और इस तरीके से सबको साथ मे जोड़ना है। मतलब relevant रखना है। एक तरीका तो ये हो गया की आपके दिमाग मे जो चीजें आ रही है तो उसको आपने keywords मान लिया।


Keyword Research Using google Search Engine


दुबारा आप क्या कर सकते है। आप चले जाए google के ऊपर और वहाँ पर आप अपना प्राइमरी keyword type करे। और आपको सर्च कर देना है उसके बाद आपको कई सारी help मिल जाएगी। जैसे आप जब नीचे स्क्रोल करेंगे तो आपको वहाँ कई सारे आपके प्राइमरी keywords से संबन्धित keywords मिल जाएंगे। तो इनमे से जो भी आपको लगे तो उनको copy paste करके एक बार आप अपना एक छोटा सा डाटा base बना कर रख सकते है और उसके बाद आप उस पर बैठ कर रिसर्च कर लेना है।


कौन सा keyword है और कौन सा landing page है आपके पास इस तरीके से आप कर सकते है। और फिर आपको इस keywords को लेकर जाना है। keyword planner के ऊपर वह इसको enter करेंगे। वहाँ पर इसको सर्च करेंगे। तो इस तरीके से आपको कुछ फ़ाइनल keywords मिल जाएंगे।


Long Process - Google Ads Course


तो ये काफी लंबी process होती है उतनी आसान प्रोसैस नहीं होती की आप 15 मिनट मे एक campaign set कर लेंगे। ऐसा नहीं है। अगर आप ऐसा करते है तो आपको इस हैबिट को थोड़ा change करना पड़ेगा। जो कुछ महत्वपूर्ण चीजें है। जैसे keywords research वगैरह तो इसमे आपको अच्छा खासा टाइम इन्वेस्ट करना होगा। मेरा सुझाव यही रहेगा की आप इसमे अच्छा खासा टाइम इन्वेस्ट करना स्टार्ट कर दे। क्योकि ये बहुत महत्वपूर्ण चीज है। जैसे मैंने अभी आपको बताया की यहाँ पर ये सारी चीजें काफी टाइम लेती है।


जैसे पहले आप keywords देखे और उसके बाद आपको ये सारी चीजें ध्यान मे रखना है। की आपके वैबसाइट मे उससे संबन्धित डाटा या page है या नहीं। ad और keyword relevancy है या नहीं। क्या हम अपने competitor के keywords की हेल्प ले सकते है। या हम अपनी वैबसाइट से हेल्प ले सकते है। तो यहाँ पर आप website का domain भी रख कर सर्च कर सकते है। अपने keywords को। उस domain से संबन्धित जो भी keywords है वो आपको फ़िल्टर हो कर दिखाई देंगे।


Grouped ideas

हम जब keywords सर्च करते है तो अगर हमे ऐसा keyword मिल जाता है। जो बहुत ब्रॉड है और वो हमे group मे मिल सकता है। तो हम यहाँ Grouped idea मे देखेंगे और अगर कोई keywords मिलता है। तो उन्हें ग्रुप मे select कर लेंगे। इसके अलावा आप चाहे तो अपनी वैबसाइट से और अपने competitor की website से हेल्प ले सकते है। जैसे जब आप keyword planner मे स्टार्टिंग मे आएंगे तो आपने जहां पर keywords टाइप किया था। तो यहाँ पर हमे एक दूसरा ऑप्शन भी मिलता है। 


हम चाहे तो एक वैबसाइट से भी keywords रिसर्च करना स्टार्ट कर सकते है। तो यहाँ आपको मिलेगा “Start with a website” का ऑप्शन आप अगर root domain से keywords सर्च करना चाहे तो वो भी कर सकते है और अगर आपका कोई एक अलग page है तो आप उसको टार्गेट करके अपना कैम्पेन सेट कर सकते है। आपको केवल उस page का link यहाँ डालना है और only this page कर देना है आप देखेंगे की हमे वही keywords मिल जाएंगे जो उस page के keywords से संबन्धित होंगे। तो इस तरीके से हम किसी भी website की keywords को निकाल सकते है वो चाहे अपनी हो या competitor की website.


Other ad Landing Page keywords


तो यहाँ पर जब हम Google के home page पर search बॉक्स मे जब अपना प्राइमरी keyword सर्च करते है तो हमे जो सबसे ऊपर ad दिखता है उसको हमे open करना है और जो Landing page है उसके link address को copy करना है और उसे keywords planner के द्वारा उस पर रिसर्च करना है keywords के लिए। और यहाँ से आप keywords को search करके add to plane कर सकते है।


Plan Overview - Google Ads Course


keyword को add to plane करने के बाद हम Plan Overview को देख सकते है। जहां आपको वो सभी keyword दिखाई देंगे जो आपने add किया है। आप यहाँ से अपने CPC को change करके देख सकते है। और सब सेट करने के बाद आप यहाँ से अपना campaign भी बना सकते है। हमे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद keyword research करने के लिए काफी मदद मिल जाएगी। जिससे आप अपने कैम्पेन और ad group को अच्छे से manage कर पाएंगे। तो अगर आपको ऐसी ही जानकारी चाहिए तो आप हमारी website को visit करते रहे और हो सके तो Bookmark जरूर कर ले।

To Top