Google Ads Course Part - 57 || Bid Simulator

Dharmendra Verma

आज हम Google Ads Course मे बात करेंगे Bid Simulator के बारे मे। बिड़ सिमुलेटर क्या होता है? और किस तरीके से Google Ads मे Bid Simulator को Use करते है? इससे हमे क्या फ़ायदे होते है। तो इसके लिए हम चलते है video ad के ad group मे अब हम एड ग्रुप की लिस्ट मे जाएंगे जहां हमे Max. CPV वाले कॉलम मे एक image का logo दिखेगा। उस logo मे जैसे ही हम अपने माऊस के कर्सर को ले जाएंगे तो हमे Ad Group Bid Simulator दिखेगा। तो अब ये करता क्या है। तो मान लेते है की मैं यहाँ पर bidding कर रहा हूँ 0.20 पैसे की, मैंने 0.20 पैसे मे bidding की मैंने auction मे participate किया।


Google Ads Course Part - 57


उसके बेसिस पर मेरे एड को कुछ impressions मिले होंगे। उसके बाद उसको clicks मिले होंगे। यानि की हमारा ad कुछ performance दे रहा होगा। But मैं ये जानना चाहता हूँ की अगर मैंने उस वक्त 0.30 पैसे या 0.40 पैसे bidding की होती अगर ये जो मैंने Max. CPV select किया था 0.50 पैसे select किया होता। उस वक्त मेरी performance कैसी होती। यानि मेरे पास्ट मे जो performance हो सकती थी। उसका मैं analysis करना चाहता हूँ। तो वो चीजें आप Bid Simulator से कर सकते है।


Bid Simulator in Google Ads Course


तो हम क्लिक करते है Bid Simulator के ऊपर, अब आपको जो डेटा दिखेगा वो weakly prediction है। ये
prediction किस तरीके का है ये past prediction है। यानि की ये past का जो डाटा है उसका analysis है। इसके बेसिस पर आप future decisions न ले या मैं ये कहूँ आपसे की अगर आप इसके बेसिस पर future decision ले रहे है। तो वो एकदम accurate prediction हो ये जरूरी नहीं है।


क्योकि ये past के सेनेरियों के ऊपर बेस्ड है। की past मे आपने अगर 0.30 पैसे select किया होता तो आपको कितने views और कितने impressions मिलते। ये डाटा past का एक वीक का है। आपको मिला कितना 0.20 पैसे वाली सारी चीजें मिली तो इस तरह अगर आपने bidding 0.60 पैसे पर की होती तो उस समय आपको ज्यादा views और impressions मिलने के chances थे। यही चीजें आपको ग्राफ के फॉर्म मे भी दिख रही है। और यहाँ पर आपकी bidding select है।


Prediction Using Bid Simulator


इनके बेसिस पर आप थोड़ा बहुत prediction कर सकते है। But जरूरी नहीं है की future के जो आप changes करेंगे। इस past के डाटा के एनालिसिस के आधार पर तो वो आपके काम आए। इसका कारण मैं आपको बताऊँ तो ये है की उस वक्त जो आपने 0.20 पैसे की bidding की थी। उस समय आपके ad ने एक auction के अंदर participate किया होगा। उस वक्त auction मे आपके competitor भी होंगे। तो ये उस वक्त की performance है।


अब future मे उन competitors ने अपना bidding rate वगैरह अगर change कर दिया। तो ये मुश्किल हो जाएगा आप यहाँ के डाटा से वहाँ पर कोई result ले पाये। क्योकि future मे तो उन लोगो ने change कर दिया। तो आप सोच रहे है की इसके ऊपर आपको यही performance मिल जाएगी। तो फिर से जब future मे आपका auction होगा। तो आप 0.30 या 0.40 पैसे bidding करेंगे। तो आपको नए तरह के auction मिलेंगे और नए तरह के competitor मिलेंगे। 


Google ads AI System


अब एक और प्रश्न यहाँ पर आता है की आखिर ये डाटा Google ads के पास आता कैसे है। तो जिस वक्त आप 0.20 पैसे के ऊपर बिडिंग करके auction मे participate कर रहे थे। अपने competitor के साथ उसी वक्त Google का AI System आपको उसी auction मे participate कराता है। 0.30 पैसे पर 0.40 पैसे पर और जो भी आप यहाँ पर डाटा देख रहे है। और वो पूरे डेटा को आपको यहाँ पर ला कर दे। की किस तरीके से उस वक्त उस auction मे 0.40 पैसे के ऊपर performance आई होगी।


क्योकि आपने 0.20 से bidding की तो आपको जो performance मिलती है। वो 0.20 पैसे पर ही मिलती है। But Google के पास ये डाटा आ जाता है। क्योकि वहाँ पर बहुत सारे competitors अपनी bidding के साथ participate करते है। तो इस तरह से Google को पता है की अगर आप 0.30 पैसे की bidding करते तो auction मे आप कहाँ पर rank करते। आपका ad किस तरीके से perform करता। उसको कितने impressions और clicks मिलते। But आपने वो amount select नहीं किया। तो आपको वो performance नहीं मिलती है। पर Google के पास डेटा है। की अगर आपने ऐसा किया होता तो आपको किस तरीके की performance मिलती।


Future Prediction Bidding Strategy - Google Ads Course


क्योकि सारी चीजें फिक्स है 0.20 पैसे आपने select किया तो 0.20 पैसे के हिसाब से आपको result मिल गया। अगर 0.30 पैसे Bidding की होती तो उसके हिसाब से आपको result मिलता। तो ये past information है इसके बेसिस पर आप कोई बहुत स्ट्रिक्ट जो है future prediction न करे। But थोड़ी सी आपको हेल्प मिल सकती है। की google ads के जो दूसरे बहुत सारे factors है।


उनको भी आप analysis करेंगे। और उनके बेसिस पर further जो है। अपनी bidding strategy change करते है या आप की जो भी bidding amount है उसको change करते है। तो मैं आशा करता हूँ की आपको ये छोटा सा टॉपिक जरूर समझ मे आया होगा। अगर आप Google से संबन्धित ऐसी ही जानकारी चाहते है। तो आप हमारे द्वारा लिखे गए सभी पोस्ट पर नजर बनाए रखे।

To Top