आज Google Ads Course Part - 37 मे मैं आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़िएगा। ये पोस्ट उन लोगो के लिए बहुत जरूरी है जो अपनी application का प्रचार Google Ads के द्वारा करना चाहते है। तो आज मै यहाँ बताऊँगा की App Install Campaign कैसे बनाते है। तो इसके लिए हम सबसे पहले New Campaign बना लेते है। और उसका goal सेट कर लेते है। उसके बाद हम App Campaign Type को set कर लेते है। अब आपको यहाँ पर दो ऑप्शन दिखेंगे। एक है Android और दूसरा है iOS तो यहाँ पर आपकी app जिस भी platform की हो आप उसे select कर ले। अभी हम लोग android app के लिए ads बना के देखते है। तो हम इसके लिए Android को select कर लेते है।
यहाँ पर आप अपनी app को search करके उसे select करते है। और continue करते है। मुझे लगता है की जो सबसे सरल होगा है एक campaign सेट करना वो होता है। हमारा App Install Campaign सेट करना। यहाँ पर जो हम बात करे जो हमारी biding strategy है। उसमे भी बहुत ज्यादा ध्यान लगाने की जरूरत नहीं होती है। क्योकि जो biding strategy है वो पर install काउंट होगी। और ये जो App Install Campaign है। उसमे जो हमारा मैन फोकस होता है वो हमारा application के install मे होता है। तो हमारा biding भी क्लियर है की जो हम पैसा देंगे वो पर install देंगे और जो हमारा motive है वो install बढ़ाने का है।
Create App Install Campaign - Google Ads Course
Ad Assets
तो यहाँ Ad Assets क्या है। ये आपके text बेस्ड आइडिया जो आपके application को दर्शाती है। इनकी हेल्प अगर आप लेना चाहे तो आप यहाँ से भी ले सकते है। जहां Your text idea के सामने + का बटन है। उसको क्लिक करना है। जब आप इसको क्लिक करेंगे तो आपकी जो app है उसका description आ जाएगा। वहाँ से आप देखा कर अपने टेक्स्ट के आइडिया को आगे बढ़ा सकते है। तो यहाँ आपको देखना ये है की कौन से text है और कौन सी लाइन है।
जो आपके application को पूरी तरह से दर्शाता है। यही आपके ad assets हो गए। आप इसको ये समझ सकते है की ये हमारे keywords है। जिनके द्वारा हम अपनी app के प्रचार को Google Ads के द्वारा लोगो को दिखाना चाहते है। तो यहाँ पर आप अपने ads का preview देख सकते है। जिसमे आपको अपनी application की डीटेल दिखेगी। जैसे रेटिंग और कितने इन्स्टाल हुए है और साथ मे इन्स्टाल का बटन होगा जिसकी मदद से यूजर application को लोड कर सकता है।
App Install Campaign Images - Google Ads Course
उसके बाद हम अपने ads को अच्छा दिखाने के लिए image add करते है। जो see support spec on images मे दिखता है। लगभग 20 images आप install कर सकते है। लोकेशन सेट करते आपसे आता है। बजट सेट करते भी आपसे आता है। biding हमे पता है की हमे इन्स्टाल को टार्गेट करना है तो हम शुरुआत मे बिडिंग को 4 रुपये सेट कर देते है। कोशिश करे की आप शुरुआत मे बिडिंग कम रखे जैसे की 1 रुपये हमने चेक किया है 1 रुपये मे भी अच्छा application का इन्स्टाल हमे मिल जाते है। उसके बात आप स्टार्ट और एंड डेट आप decide कर सकते है।
उसके बाद आपको save and continue पर क्लिक करना है। उसके बाद आप अपने campaign को continue कर सकते है। तो मुझे तो लगता है की इससे सरल Google ads मे ad लगाना नहीं हो सकता है। तो हमे उम्मीद है की आपको ये App Install Campaign टॉपिक भी समझ मे आया होगा हमारे पिछले अन्य टॉपिक की तरह। अगर इतना सब करने के बाद भी आपकी application पर क्लिक नहीं आ रहे इन्स्टाल नहीं आ रहे तो आप biding बढ़ा सकते है।