आज Google Ads Course Part - 43 मे बहुत छोटे लेकिन बहुत महत्वपूर्ण “Ad Preview diagnosis tools” टूल के बारे मे बात करेंगे जिसका हम उपयोग करते है google Ads में। जब कभी भी आप अपना campaign रन करते है। और आपका campaign live हो जाता है। अगर वो जो आपका एड है तो आप भी चाहते है। की आप देखें की अलग अलग keywords के ऊपर अलग अलग प्लेटफॉर्म्स मे आपका एड किस तरीके से दिख रहा है। अलग अलग प्लेटफॉर्म का मतलब ये हो गया की हम देखना चाहते है की हमारा ad tablet मे किस तरीके से दिख रहा। हम देखना चाहते है की हमारा ads डेस्कटॉप और मोबाइल बेस्ड devices पर किस तरीके से दिख रहा।
तो ऐसे मे आप अगर directly अपने डिवाइस के ऊपर अपने ad को देखना चाहते है सर्च करके ये देखने के लिए की आपका ads दिख रहा है की नहीं दिख रहा किस नंबर पर दिख रहा। पर अगर आप इस तरीके से सर्च करेंगे। तो जो डेटा ads अकाउंट मे जा रही है। वो manipulate होने के chances ज्यादा है। क्योकि ये रियल डाटा नहीं है आप किसी दूसरे ईंटेंट से इसको सर्च करने की कोशिश कर रहे है। यहाँ पर वो real intent नहीं है जिसको देखते हुए।
आपने इस keywords के ऊपर audience को target किया है। की मैं अपना ad इस keyword के ऊपर दिखाऊँगा। तो ऐसा बार बार करने से जो आपका डाटा Google Ads मे जाता है वो manipulate होता है। ये डाटा manipulate न हो इस डाटा मे कोई problem ना आए। हमारा डेटा हमे सही मिले तो इसके लिए जो टूल है वो है आपका Ad Preview diagnosis tools.
Ad Preview diagnosis tools
Test Live Ads with Your Keywords
आप किसी एक लोकेशन मे अपने keyword को टेस्ट करना चाहते है। language के लिए टेस्ट करना चाहते है। और साथ ही साथ devices के लिए। टेस्ट करना चाहते है तो इसके बेसेस पर आप यहाँ पर देख सकते है की आपका ad show हो रहा है की नहीं हो रहा। वो एक पॉइंट आपको पता चल जाएगा। अगर नहीं शो हो रहा तो यहाँ पर बाकी के ad किस तरीके से show हो रहे है ये आपको दिख जाएगा। एक और बात है की जैसे आप जो आपका ad है आप उसके बारे मे रिसर्च नहीं कर रहे। information नहीं देख रहे है। बल्कि किसी दूसरे ads के बारे मे रिसर्च कर रहे है। ऐसे मे कोई नॉर्मल सा ad आपको दिखता है।
Example Ads Keyword test
जैसे कोई user टाइप करता है Buy online shoes उसके ऊपर आपको एक ad एक बार दिखा। उसके बाद आप उसे वापस सर्च करते है। फिर वो ad आपको दिखता है। उसके बाद आप वापस उसको सर्च करते है तो आप देखेंगे की आपको वो ad दिखाना बंद हो गया। ऐसा क्यों होता है? ऐसा इसलिए होता है क्योकि Google का AI System ये समझ जाता है। की ad के impressions तो आपको हो रहे But उस Ad के साथ आप interact नहीं कर रहे इसलिए ये ad हो सकता है की आपके काम का न हो। इसलिए वो आपको ad दिखाना बंद कर देता है और दूसरे यूजर को दिखाना स्टार्ट कर देता है।
ताकि जो भी ad publisher है उसको फ़ायदा मिल सके। जो राइट आडियन्स है उस तक ad को पहुंचाया जा सके। क्योकि आपको ad उसने दो बार दिखाया But आपने किसी तरीके का interest नहीं लिया उस ad मे। मतलब काही पर भी आपने उस ad पर क्लिक नहीं किया। कुछ नहीं किया कोई interaction नहीं हुआ तो वो ads आपको दिखना बंद हो जाएगा। अगर आप चाहे तो अपने ad को share भी कर सकते है की वो कैसा दिख रहा है। तो इसके लिए आपको वही पर share बटन मिल जाएगा। जिसमे क्लिक करने के बाद आपको लिंक मिल जाएगी। उसे आप कॉपी करके share कर सकते है। हमे उम्मीद है की आपको ये टूल पसंद आया होगा। आप इसका सही से इस्तेमाल कर सकते है।